बेबसी: पानी के बीच फंसा रिक्शा चालक का रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वडीयो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक रिक्शा चालक जल भराव के बीच फंस गया है और रिक्शा न निकाल पाने के कारण रो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पटना की है.
पटनाः पिछले दो तीन-दिनों से बिहार में जारी भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश के कारण पटना की गलियों और सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है. लगातार भारी-बारिश और जल जमाव के कारण पानी घरों में भी घुस गया है. बारिश के कारण पटना रेलवे जंक्शन पर भी पानी भर गया है. पानी भरने के कारण पटना की ओर से आने वाली गाड़ियां भी देर से चल रही है.
जलभराव के कारण लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर पानी भरने के कारण जहां-तहां गाड़ियां फंसी हुई है. पार्किंग में पानी घुसने के कारण गाड़ियां तैर रही है.
रिक्शा चालक को दे रहे हैं मदद का ऑफर
ऐसे में बारिश के बीच फंसे एक रिक्शा चालक का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पटना शहर की है. इस वीडियो में रिक्शा चालक पानी के बीच फंस गया और अपना रिक्शा निकाल नहीं पा रहा है. रिक्शा निकाल पाने में असमर्थ होने के कारण वह पानी के बीच में रो रहा है.
पास के घर में मौजूद कुछ लोग रिक्शा चालक का वीडियो बना रहे हैं. वीडियो बनाने वाले लोग रिक्शा चालक को मदद की बात भी कर रहे हैं. कह रहे हैं, ''रिक्शा यहीं छोड़ दो. बाद में ले जाना.''
वीडियो पर राजनीति हुई तेज
वीडियो को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है.आरजेडी ने कहा, ''संगठित सुशासनी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े स्मार्ट सिटी की धनराशि गबन करने वालों शर्म करो. नीतीश कुमार-सुशील मोदी को ग़रीबों की आह लगेगी. ऐसे वीडियो देखकर कलेजा फटता है.''
संगठित सुशासनी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े स्मार्ट सिटी की धनराशि ग़बन करने वालों शर्म करो। नीतीश कुमार-सुशील मोदी को ग़रीबों की आह लगेगी। ऐसे video देखकर कलेजा फटता है। pic.twitter.com/P7X1upHgrT
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 28, 2019
पानी में फंसा रिक्शा चालक किसी भी तरह रिक्शा को साथ लेकर घर पहुंचना चाहता है. काफी कोशिश के बाद भी जब वह रिक्शा को पानी के बीच नहीं खींच पाता है तो रोने लगता है.
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. राज्य की कई नदियां ऊफान पर है. नदियों के किनारे रह रहे लोगों को निकाला जा रहा है.