पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 75 फीट लंबे रावण का पुतला दहन किया गया. हालांकि इस कार्यक्रम में बीजेपी के एक भी नेता नहीं पहुंचे. कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समते दूसरे कई बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे. आमंत्रण कार्ड पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का नाम था लेकिन वे नहीं पहुंचे. कहा जा रहा है कि सुशील मोदी पटना में नहीं है. सूत्रों ने बताया कि वो कल रात में अपने बेटे से मिलने बेंगलुरू चले गए.
मुख्यमंत्री नीतीश ने राम और लक्ष्मण बने कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया. दिलचस्प है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सीएम नीतीश कुमार के बगल में बैठे थे लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मदन मोहन झा का जिक्र नहीं किया गया. प्रेस विज्ञप्ति में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित दूसरे नेताओं का नाम शामिल है.
बिहार में इन जगहों पर हुआ रावण दहन
छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में भी रावण दहन हुआ. विजयादशमी समारोह के मौके पर गुब्बारा उड़ाकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय और एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्धाटन किया. इस बार 55 फीट लंबा रावण और 50 फीट लंबा मेघनाथ का पुतला बनाया गया था.
वहीं मोतिहारी के केसरिया प्रखंड के पल्ला चौक पर मां दुर्गा पूजा समिति के तत्वधान में 60 फ़ीट का रावण का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर रावण पुतला दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. रावण दहन के पूर्व भगवान राम की एक मनोहर झांकी निकाली गई. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
इसके अलावा अररिया के जयदेव नागेश्वरी दुर्गा मंदिर जयनगर के प्रांगण में एक बार फिर रावण दहन का सफल आयोजन किया गया. यहां 40 फीट लंबे रावण के पुतले का दहन किया गया. हजारों की संख्या में शामिल होकर लोगों ने रावण दहन देखा. बिहार के गया में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.