मोदी सरकार 2: पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले रविशंकर प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ
इस बार पटना साहिब लोकसभा सीट पर रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से था. रविशंकर चुनाव जीतने में कामयाब रहे और उन्हें रविशंकर प्रसाद 607506 मिले.
![मोदी सरकार 2: पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले रविशंकर प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ Patna Sahib MP Ravi Shankar Prasad took oath as minister in Narendra Modi Govt मोदी सरकार 2: पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले रविशंकर प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/30192807/ravi-shankar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पटना साहिब से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाले रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. बिहार बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद पिछली सरकार में कानून मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री का पदभार संभाल रहे थे. वाजपेयी सरकार के दौरान भी रविशंकर प्रसाद मंत्री पद पर रह चुके हैं. वे राज्यसभा के सदस्य थे.
इस बार पटना साहिब लोकसभा सीट पर रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से था. रविशंकर चुनाव जीतने में कामयाब रहे और उन्हें रविशंकर प्रसाद 607506 मिले. अगर वोट शेयर की बात करें तो ये 61.85 फीसदी है. रविशंकर प्रसाद का राजनीतिक करियर एक छात्र नेता के रूप में शुरू हुआ. पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के वे सदस्य रहे. वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य थे. रविशंकर प्रसाद पेशे से वकील हैं. सुप्रीम कोर्ट के वे सीनियर वकील हैं. अपने कड़े तेवर के लिए पहचाने जाने वाले रविशंकर पटना हाईकोर्ट के भी सीनियर वकील रह चुके हैं. उनके पिता ठाकुर प्रसाद भी पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील थे.
पिछली सरकार के दौरान जब भी विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, जवाबी हमले के लिए रविशंकर प्रसाद को पार्टी ने सामने रखा. अपने कड़े लहजे के साथ उन्होंने विपक्ष के हर हमले को धराशायी कर दिया.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)