पटना: लूट और हत्या की घटना पर बोले एसएसपी मनु महाराज- जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
पटना सिटी में मंगलवार को रॉकी नाम के लड़के की हत्या कर दी गई. इस घटना का जिक्र करते हुए मनु महाराज ने कहा कि रॉकी का आपराधिक इतिहास सामने आया है.
पटना: बिहार में पिछले कुछ घंटों में हुई आपराधिक घटनाएं प्रशासन व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है. राजधानी पटना में हुए दो अलग-अलग घटनाएं इस बात का सबूत हैं कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पटना के पत्रकार नगर थाना के अंतर्गत एक शख्स को बदमाशों ने लूट लिया. बदमाशों ने शख्स की पिटाई के बाद डॉक्टर से उसके एटीएम का पिन नंबर लेकर 88 हजार रुपये निकाल लिए और 50 हजार की अंगूठी भी लूट ली. पटना एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि जिन लोगों ने पैसा निकाला है, उनको जल्द पकड़ लिया जाएगा. संभव है कि उन्हें आज पकड़ लिया जाएगा और पैसा बरामद कर लिया जाएगा.
वहीं पटना सिटी में मंगलवार को रॉकी नाम के लड़के की हत्या कर दी गई. इस घटना का जिक्र करते हुए मनु महाराज ने कहा कि रॉकी का आपराधिक इतिहास सामने आया है. उस पर लूट और अपराध के कम से कम आधा दर्जन केस दर्ज हैं. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.
दरअसल पटना की सोनार गली में ज्वैलरी शॉप चलाने वाला रॉकी दुकान से लौटकर अपने घर के पास गाड़ी खड़ी कर रहा था तभी बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए. एक दिन पहले ही सेखा रोजा इलाके में एक ज्वैलरी व्यवसायी की हत्या हुई थी. लगातार दो कारोबारियों की हत्या से इलाके के लोग दहशत में हैं.
सोमवार को पटना सिटी में हुई हत्या की घटना के बारे में मनुमहाराज ने कहा कि पप्पा नाम के एक व्यक्ति से उसके साथ पैसे का लेनदेन था. उसके और उसके साथियों ने मिलकर उसकी हत्या की. दो साथी पकड़े गए हैं. ये घटनाएं आपसी विवाद की हैं. कोई अनडिटेक्टेड केस नहीं है. सजा दिलवाई जा रही है. अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण कर रहे हैं.