पटना: पटना विश्वविद्यालय (पीयू) में विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई. आवेदन के लिए छात्र पटना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट puonline.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है.


कैंडिडेट का चयन मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम दोनों तरह से किया जाएगा. जिन कोर्स के लिए मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा उसके लिए कैंडिडेट को अपने डिग्री का मार्क्स शीट फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा.


कैसे करें आवेदन-
पीयू की आधिकारिक वेबसाइट puonline.co.in पर जाएं.


यहां अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें


यहां खुद को रजिस्टर करें


यहां सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म फिल करें


पटना विश्वविद्यलाय बिहार का एक मात्र राज्य सरकार का ऐसा विश्वविद्यलाय है जहां पर एकेडमिक सेशन नियमित है. राज्य के बाकी के विश्वविद्यलायों में तीन साल में ग्रेजुएशन पूरा नहीं हो पाता है. इस कारण पीयू में छात्र बड़ी संख्या में अप्लाई करते हैं.

पीयू के अंदर पटना साइंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना कॉलेज, लड़कियों के लिए पटना विमेंस कॉलेज सहित अनेक कॉलेज में छात्रों को दाखिला मिलता है.

यह भी पढ़ें-

बिहारः सीआरपीएफ की 70 कंपनियां पहुंची बिहार, समस्तीपुर डीएम का हुआ तबादला

कन्हैया कुमार के रोड शो में दिखाए गए काले झंडे, समर्थकों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई

चुनावी मौसम में काले धन पर शिकंजा, EC ने अब तक 377 करोड़ रुपये नकद जब्त किये

देखें वीडियो-