पटना: राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को बीजेपी ने देश के 70 अलग-अलग जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. इसी कड़ी में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला किया. वहीं सज्जन कुमार को हुई सजा पर उन्होंने कहा कि जो दोषी होगा उसे न्यायपालिका दंड देगी. इसके अलावा 2019 में संभावित महागठबंधन पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन को राफेल से उड़ा देंगे.


मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ की एक इमारत खड़ी की थी. पूरा देश जानता है कि कांग्रेस झूठ बोलने की एक ऑटोमेटिक मशीन है. उसने राफेल मुद्दे पर झूठ बोला और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी टीम के झूठ पर तमाचा पड़ा है.


यूपी के डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनकी पूरी टीम ने नरेंद्र मोदी पर ऐसा घिनौना आरोप लगाया जिसे देश नहीं सुन सकता. बीजेपी के लिए पहले देश और फिर दल होता है लेकिन कांग्रेस के लिए बिल्कुल उलटा है. कांग्रेस का इतिहास ही रक्षा सौदों में घोटाले का रहा. आकाश से लेकर पाताल तक कांग्रेस ने कोई ऐसी जगह नहीं छोड़ी जहां घोटाले न हुए हों. जब कोई संस्था उनके अनुकूल फैसला करे तो ठीक लेकिन अगर उनके खिलाफ हो जाये तो गलत हो जाती है.


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही सवाल खड़े किए जिससे स्पष्ट है कि उन्हें देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस को विपक्ष की कुर्सी पर बैठना नहीं पच रहा. राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवाल खड़े हो गए हैं. अगर राहुल गांधी में नैतिकता बची है तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष और लोकसभा से इस्तीफा देना चाहिए और साथ ही देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.


इनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी के कहने पर पाकिस्तान गए और उनके सेनाध्यक्ष को गले लगाया. इनके नेता हमारे सेनाध्यक्ष को 'सड़क का गुंडा' कहते हैं. बीजेपी के देश की भलाई के लिए किए जा रहे काम कांग्रेस को नहीं पच रहे इसलिए ऐसे उल्टे-सीधे आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस एक ईमानदार सरकार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए.


यह भी देखें