पटना: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद पवन वर्मा आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पवन वर्मा ने कहा कि मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज पत्र लिखा है, क्योंकि जेडीयू की विचारधारा में स्पष्टीकरण की जरूरत है. हमारी पार्टी के सिद्धांत साफ हैं. पवन वर्मा ने नीतीश कुमार से पूछा कि क्या बीजेपी को दिल्ली में समर्थन देना पार्टी के संविधान के अनुकूल है? नीतीश कुमार की अपनी राय बीजेपी के बारे में क्या है?
पवन वर्मा ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से पर्सनली बात कर चुका हूं. जब सीएए का पार्टी ने समर्थन किया था तो मैंने नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से अपना विरोध प्रकट करने से पहले निजी स्तर पर बात की थी.
सभी मुद्दों पर हमारी बातचीत हो रही है. फिर भी अगर पार्टी बिहार से बढ़कर दिल्ली में भी गठबंधन बीजेपी से कर रही है तो मैं समझता हूं कि इसमें वैचारिक स्पष्टीकरण की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ''मैं कहना चाहता हूं कि अकाली दल जैसी पार्टी सदा बीजेपी के साथ रही है. आज सीएए और एनआरसी के मुद्दे की वजह से वह दिल्ली में बीजेपी के साथ गठबंधन में नहीं आ रही है. इसलिए अगर अकाली दल ऐसा कर सकती है तो जेडीयू को भी इस पर विचार करने की जरूरत है.''
पवन वर्मा ने सीएए को लेकर कहा, "सीएए को लेकर नीतीश कुमार ने अपना मत स्पष्ट रूप से नहीं दिया है. इस बात का जवाब नीतिश कुमार को देना है. केवल यह कह देना की बिहार में एनआरसी को नहीं लाया जाएगा और एनपीआर के बारे में कहना कि इस पर बातचीत हो सकती है. सीएए पर बातचीत हो सकती है. इस पर मैं समझता हूं कि नीतीश कुमार को वैचारिक स्पष्टीकरण देना चाहिए. पत्र में मैंने नीतीश कुमार से कुछ बातों का अनुरोध किया है. उनके जवाब पर निर्भर करेगा की मैं पार्टी में रहूंगा की नहीं.''
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: JDU स्टार प्रचारक लिस्ट से PK के बाहर होने पर टीम ने कहा- रिजल्ट बताएगा कौन है स्टार
बेटियों पर केस दर्ज होने पर बोले शायर मुनव्वर राणा, हुकूमत कान में तेल डालकर बैठी है