मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की रहने वाली 24 साल की पावनी खंडेलवाल को अमेरिका के फ्रेडरिक हेनरी नार्मन फाउण्डेशन की ओर से वाशिंगटन तथा शिकागो में होने वाले 'वर्ल्ड इकोनोमिक आर्डर प्रोग्राम' में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया गया है. वह देश भर से अकेली महिला हैं, जिन्हें यह मौका मिला है.


महिला उद्यमिता के इस कार्यक्रम में भारत सहित जर्मनी, जार्जिया, ग्रीस, बुल्गारिया, मोरक्को, तुर्की व कंबोडिया की चुनिंदा उद्यमी महिलाओं को अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस संबंध में भेजे गए विवरण के अनुसार यह कार्यक्रम सप्ताह भर तक चलेगा.


इसमें पावनी महिला संचालित उद्यम, मेंटरशिप, नेटवर्किंग और महिलाओं के लिए वित्त पोषण के अवसर, महिलाओं की सामाजिक अपेक्षाओं व दायित्वों, उद्यमशीलता, कौशल निर्माण और शिक्षा आदि विषयों पर अपने विचार रखेंगी.


मथुरा में बरसाने की लट्ठमार होली 15 मार्च को, 10 दिन तक मनाया जाएगा रंगोत्सव


मथुरा में पुरानी सतघड़ा गली निवासी प्रदीप खंडेलवाल और रेखा खंडेलवाल की बेटी पावनी खंडेलवाल एक उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो 'आत्मनिर्भर स्कूटर ड्राइविंग स्कूल फॉर वीमेन' चलाती हैं.


गौरतलब है कि पावनी ने महिला सशक्तिकरण को दर्शाने के लिए सर्दियों के मौसम में बुलेट मोटरसाइकिल से जयपुर से लेह लद्दाख तक का सफर कर सबको चौंका दिया था. पावनी वाहनों की खराबी सही करने से लेकर पंचर तक लगाने में माहिर हैं. वे अब महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.


पत्नी डिंपल कन्नौज से तो पति अखिलेश यादव कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव