मेरठ: मेरठ के रोहटा में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपियों की पिटाई का मामला अब कानूनी रूप ले चुका है. पुलिस ने सीएचसी में आरोपियों की पिटाई और पुलिसवालों की वर्दी फाड़ने के मामले में 13 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. नामजदों के साथ 40 अज्ञात लोगों को भी केस में शामिल किया गया है.
क्या था मामला
मेरठ के रोहटा कस्बे में तीन दिन पहले 12 साल की एक बच्ची से उसी के पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने गैंगरेप किया था. सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों ने बच्ची को बहाने से घर में बुलाया और फिर उसे कमरे में बंधक बनाकर तमंचे की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला.
बच्ची को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. वारदात के बाद बच्ची की तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे डाक्टर के पास लेकर पहुंचे. डाक्टर ने ही बताया कि बच्ची के साथ दरिंदगी हुई है. बात में पीड़िता ने भी परिजनों के सामने अपने साथ हुई वारदात की पुष्टि की.
पीड़ित परिवार ने इस मामले में अनस और आफरीदी नाम के दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनो को गाजियाबाद के डासना से गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
सीएचसी में मेडीकल के दौरान हुआ था हमला
रोहटा सीएचसी में जब दोनों आरोपियों को पुलिस मेडीकल परीक्षण के लिए ले गई तो वहां मौजूद ग्रामीण और एक संगठन के लोगों ने दोनों आरोपियों पर हमला बोल दिया. दोनों की पुलिस अभिरक्षा में बुरी तरह पिटाई की गई. इस दौरान आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे पुलिसवालों की भी पिटाई हुई और हमलावरों ने उनकी वर्दी फाड़ डाली. पुलिसकर्मी बड़ी मुश्किल से दोनों आरोपियों की जान बचाकर उन्हें सीएचसी से निकालकर लाये. बाद में जिला अस्पताल में दोनो आरोपियों का मेडीकल परीक्षण कराया गया.
ये है पुलिस का कहना
एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा पुलिस अभिरक्षा में आरोपियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज कराया गया है. 13 नामजद लोग एक संगठन के कार्यकर्ता हैं. हमले में 35 से 40 ऐसे लोग भी शामिल है जिनकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस चश्मदीदों के बयान के आधार पर अज्ञातों की शिनाख्त कर रही है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें भी दी जा रही हैं.
मेरठ: गैंगरेप के आरोपियों पर हमले के मामले में पुलिस ने दर्ज कराया मुकदमा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Aug 2018 02:33 PM (IST)
मेरठ के रोहटा में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपियों की पिटाई का मामला अब कानूनी रूप ले चुका है. पुलिस ने सीएचसी में आरोपियों की पिटाई और पुलिसवालों की वर्दी फाड़ने के मामले में 13 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -