गोरखपुर: बरसात के मौसम में सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है. ऐसे ही पीडि़त लोगों ने सिस्टम को आईना दिखाने का नायाब तरीका ढूंढ लिया है. उन्होंने मोहल्ले के हर घर के दरवाजे और गेट पर एक पोस्टर चस्पा किया है. जिस पर लिखा है कि ‘वार्ड नंबर 60 चिलमापुर रुस्तमपुर में नगर निगम के लोगों का आना मना है.’ इतना ही नहीं लोगों ने जलजमाव और गंदगी की फोटो के साथ वीडियो सोशल साइट्स और फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया है.
गोरखपुर के वार्ड नंबर 60 चिलमापुर रुस्तमपुर के लोग मोहल्ले में कई माह से जल-जमाव और गंदगी की समस्या झेल रहे हैं. मोहल्ले के लोगों ने कई बार वार्ड के पार्षद धर्मेन्द्र सिंह और नगर निगम के आलाधिकारियों से इसकी शिकायत भी की. लेकिन, कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. मोहल्लेवाले कई माह से सीवर और नाली के गंदे पानी से होकर गुजरने घर से बाहर निकलने और घर के अंदर जाने को मजबूर हैं. बड़ों के साथ बच्चों को भी इसी पानी में होकर स्कूल जाना पड़ता है.
लाख कोशिशों के बावजूद मोहल्ले के लोगों की किसी ने नहीं सुनी. घर के बाहर बदबूदार पानी से जहां लोगों का जीना दुश्वार हो गया है, तो वहीं संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी काफी बढ़ गया है. इसके साथ ही इंसेफेलाइटिस के सीजन के कारण पानी जमा होने से मोहल्ले के लोगों में डर बैठ गया है. वार्ड नंबर 60 चिलमापुर के रहने वाले इमरान खान ने बताया कि कई बार निगम के अधिकारियों को लिखित प्रार्थनापत्र देकर इसकी शिकायत की गई. लेकिन, किसी भी अधिकारी ने नहीं सुनी. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी भी कभी मोहल्ले में दिखाई नहीं देता है.
वार्ड नंबर 60 चिलमापुर रुस्तमपुर में 30 घर हैं. सभी घरों में 5 से 7 सदस्य हैं. ऐसे में जब मोहल्ले के लोगों की शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी, तो उन्होंने मोहल्ले के घरों की दीवारों और गेट पर पोस्टर चस्पा कर दिया. पोस्टर पर लिखा है कि नगर निगम के लोगों का वार्ड नंबर 60 चिलमापुर में आना मना है. ये पोस्टर फेसबुक और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. फेसबुक पर बहुत से लोगों ने विरोध के इस नए और अनोखे अंदाज की तारीफ भी की है. तो कई ने नगर निगम के अधिकारियों पर अपनी भड़ास भी निकाली है.
सीएम सिटी होने के कारण गोरखपुर के लोगों को नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से काफी उम्मीद भी है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखपुर आते हैं, तो लोगों को साफ-सफाई के साथ नगर निगम के अधिकारियों को भी कड़ाई से इसका पालन करने का निर्देश देते रहते हैं. इसके बावजूद अधिकतर मोहल्लों की ऐसी हालत से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम कुछ नहीं कर पा रहा है.
इस संबंध में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह का कहना है कि साफ-सफाई की नई व्यवस्था को लागू किया गया है. कुछ लोग इसमें व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. व्यवस्था को पटरी पर आने में वक्त लगेगा. लेकिन, जल्द ही साफ-सफाई के साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य भी शुरू किया जाएगा.
जलजमाव-गंदगी से लोग परेशान, दरवाजे और दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर सिस्टम को दिखाया आईना
एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Aug 2018 02:29 PM (IST)
बरसात के मौसम में सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है. ऐसे ही पीडि़त लोगों ने सिस्टम को आईना दिखाने का नायाब तरीका ढूंढ लिया है. उन्होंने मोहल्ले के हर घर के दरवाजे और गेट पर एक पोस्टर चस्पा किया है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -