मेरठ में मकान के कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल
शकील शराफत वकील नूर मोहम्मद के घर पहुंचे और मकान बेचने को लेकर दबाव बनाने लगे. जिसके बाद नूर मोहम्मद ने मकान बेचने से इनकार कर दिया.
मेरठ: मेरठ में दबंगों का कहर देखने को मिला है. दरअसल, लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रिहान गार्डन में मकान कब्जाने की कोशिश हुई है. दो पक्षों में हुई मारपीट में की लोग घायल भी हुए हैं. मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रिहान गार्डन कहां है. दरअसल, नूर मोहम्मद अपने परिजनों के साथ घर पर था. तभी कुछ दबंग युवकों ने उनके घर पर हमला बोल दिया. हमले में कई लोग घायल हुए हैं.
खबर के मुताबिक, शकील शराफत वकील नूर मोहम्मद के घर पहुंचे और मकान बेचने को लेकर दबाव बनाने लगे. जिसके बाद नूर मोहम्मद ने मकान बेचने से इनकार कर दिया. तभी किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. यहां तक कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और पथराव भी चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.
बताया जा रहा है नूर मोहम्मद के घर पर गर्भवती महिला के साथ पड़ोस की रहने वाली महिलाओं ने जमकर मारपीट की. साथ ही इस दौरान शबाना (12) नाम की एक बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए शख्स का नाम शकील बताया जा रहा है. इस झगड़े में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की पूरी पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें:
पूरे साल रोजाना 1.5 GB डेटा मिलता है इन प्लान्स में, जानें कीमत और फीचर्स