वाराणसी: यूपी के वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके अपना बचाव किया. पुलिस ने मैदान को खाली करवा कर मैदान बंद कर दिया है. इसके अलावा मौके पर पुलिस तैनात है.


वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए बिना अनुमति के इकट्ठा हुए दर्जनों की संख्या में लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. अपने बचाव में पुलिस ने लाठीचार्ज करके सब को खदेड़ा. जिलाधिकारी और एसएसपी के साथ भारी संख्या में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदर्शन कर रही महिलाएं पुलिस कार्रवाई होते ही घटनास्थल से चली गईं.


पिछले साल 19 दिसंबर को भी सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए बिना अनुमति के विरोध मार्च किया गया था. उस समय 59 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था जिन्हें अब छोड़ दिया गया है. आज की पूरी घटना पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी.


वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली कि बेनियाबाग के मैदान में कुछ लोग कार्यक्रम के लिए इकट्ठा हो रहे हैं वहां पर फोर्स भेजी गई, लेकिन उन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को चिन्हित कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


पी चिदंबरम का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- सत्ता में बैठे लोग असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग'


जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हुआ आगाज़, प्रसून जोशी सहित कई दिग्गज बिखेरेंगे अपने शब्दों का जादू