जम्मू में लगातार हो रही बर्फबारी से हाईवे पर फंसे लोग
हाईवे पर बारिश और बर्फबारी के चलते फिसलन भी हो गयी. इसी वजह से हाईवे को बंद कर दिया गया. हाईवे बंद होने के कारण हजारों वाहन सड़क पर ही फंस गए.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बर्फबारी और बारिश से पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. खराब मौसम के चलते 300 किलोमीटर लम्बे जम्मू-श्रीनगर हाईवे को भी बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से यात्री हाईवे पर ही फंस गए.
जम्मू-कश्मीर में बुधवार देर रात मौसम बदलने के कारण ठंड बढ़ गई. इसके अलावा कई इलाकों में लंबा जाम भी लग गया. वहीं रामबन जिले में कई जगह चट्टानें खिसकने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद लंबा जाम लग गया. हाईवे पर बारिश और बर्फबारी के चलते फिसलन भी हो गयी. इसी वजह से हाईवे को बंद कर दिया गया. हाईवे बंद होने के कारण हजारों वाहन सड़क पर ही फंस गए.
वहीं फंसे हुए यात्रियों का कहना है कि खराब मौसम और बारिश के कारण उन्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही प्रशासन की और से उन्हे ये जानकारी भी नहीं मिल पा रही है कि उन्हें हाईवे पर कब तक रूकना पड़ेगा. वहीं हाईवे पर फंसे यात्री आस-पास के होटल मालिकों पर मनमाने दाम वसूलने का भी आरोप लगा रहे हैं. खराब मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार दोपहर तक मौसम में सुधार हो सकता है.