नोटबंदी पर बोले राज बब्बर, 'यूपी चुनाव में BJP को सबक सीखा देगी जनता'
सहारनपुर/मुजफ्फरनगर: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का फैसला ‘‘अपने कुछ दोस्तों को फायदा पहुंचाने’’ के लिए लिया. उन्होंने कहा कि इसके कारण परेशानियों का सामना कर रही जनता आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सीखा देगी. मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में रविवार शाम एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पूरा देश परेशान हैं और समाज का हर वर्ग इससे त्रस्त है.
राज बब्बर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नोटबंदी के नियम भी कपड़ों की तरह बदल रहे हैं. 10 लाख रुपये का सूट पहनने वाला व्यक्ति खुद को फकीर नहीं कह सकता.’’ रैली में राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने भी मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहे जिससे नोटबंदी के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.’’
अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी ने की नोटबंदी: राज बब्बर
राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को यूपी के सहारनपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चंद दोस्तों को फायदा पहुचाने के लिये नोटबंदी का फैसला किया है.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘देश की जनता अब जो पैसा खर्च करेगी उसका सीधा फायदा उन लोगों को होगा जो स्वैपिंग एम्पयार चलाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी के कारण पूरे देश में हालात खराब हैं. देश का हिन्दू, मुसलमान, सिख, इसाई, नौकरीपेशा, किसान, मजदूर आज सभी अपने घरों में चोरों की भांती रह रहे हैं.’’
लोगों की अपनी मेहनत की कमाई पर बैठा दिया नाग
राज बब्बर ने कहा, ‘‘मोदी जी ने लोगों की अपनी मेहनत की कमाई पर नाग बैठा दिया है. जिसमें लोग यह जानते हुए भी कि धन उनका, उनके बुजुर्गों का है, उसे नाग के डर से छू तक नहीं सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह नाग ऐसे हमारे धन पर बैठ गया है कि जब हम बैंक जाते हैं तो वह कहता है कि नकदी नहीं है, कभी कहता है कि 24 हजार रूपए से अधिक नहीं मिलेंगे, तो कभी कहता है कि ढाई लाख से अधिक जमा नहीं करा सकते तो कभी कहता है कि पांच हजार रूपए से ज्यादा जमा नहीं करा सकते.’’
सांसद राजबब्बर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में काग्रेस का किसी भी दल से गठबंधन होने से इनकार किया. उनका कहना था कि यह केवल मीडिया द्वारा उठाया गया मामला है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने बल पर चुनाव लड़ने मे सक्षम है. राजबब्बर के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इमराम मसूद भी मौजूद थे.