पेट्रोप पंप धांधली : प्रदेश भर में पड़ रहे हैं छापे, पूर्वांचल में भी 'गड़बड़' चल रहे थे पेट्रोल पंप
लखनऊ : पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंपों की जांच चल रही है और इस सिलसिले में छापे मारे जा रहे हैं. अन्य स्थानों के साथ ही पूर्वांचल में भी छापेमारी हुई है. मऊ और बलिया में पेट्रोप पंप सील भी किए गए हैं. बलिया में कई पेट्रोल पंप पर इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों के साथ बाट-माप, मशीन के टेक्निशन सहित जिला पूर्ति अधिकार की अगुवाई में एक संयुक्त टीम ने छापेमारी की.
पेट्रोल पंपों पर छापेमारी में घटतौली के कारण 2 को सील किया
छापेमारी की प्रक्रिया अभी चल रही है और चार पेट्रोल पंपों पर छापेमारी में घटतौली के कारण 2 को सील कर दिया गया है. अभी कई अन्य पंप भी सील हो सकते हैं. एटा जिले में भी पेट्रोल पंपों पर आज दूसरे दिन भी छापेमारी की जा रही है. यहां भी दो मशीनों को सील कर दिया गया है.
चिप पाए गए थे जिससे पेट्रोल और डीजल की चोरी की जा रही थी
गौरतलब है कि लखनऊ में सबसे पहले गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस ने पेट्रोप पंपों पर छापा मारा था. इसके बाद वहां पर मशीनों के अंदर चिप पाए गए थे जिससे पेट्रोल और डीजल की चोरी की जा रही थी. इसके साथ ही रीमोट से भी चिप को संचालित कर चोरी का मामला पकड़ा गया था.