कुशीनगर. यूपी बोर्ड परीक्षा में पास कराने के लिये छात्रों से फोन कॉल द्वारा पैसे मांगने के मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला प्रदेश के कुशीनगर जिले से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक छात्र को फोन कर बोर्ड परीक्षा में नंबर कम होने का हवाला देते हुए उसे बढ़वाने के लिए 10 से 15 हजार रुपये की मांग करने की घटना सामने आई है. अभिभावकों की शिकायत पर नवजीवन इंटर कालेज पटहेरवा के प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है.


घटनाक्रम के अनुसार पटहेरवा थाना क्षेत्र के नारायनपुर राम सहाय के शिक्षक मुन्ना तिवारी व सिदुरिया निवासी समसुद्दीन के मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया. अपना नाम सुजीत बताते हुए कहा कि आपकी बेटी आस्था तिवारी व आशिया के नंबर बहुत कम हैं. फोन करने वाले ने कहा कि खाता संख्या 20457916069 में तत्काल दस से पंद्रह हजार रुपये भेज दीजिये तो अस्सी प्रतिशत से ज्यादा नंबर दिलवा दूंगा. अभिभावकों ने प्रधानाचार्य बीके सिंह को इसकी जानकारी दी. उन्होंने पैसा भेजने से मना करते हुए इसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से की तथा तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है. मामले की जांच कराई जाएगी.


आजमगढ़ के दो छात्रों के पास आया था फोन
यूपी के आजमगढ़ में दो छात्रों के पास एक ऐसी ही कॉल आई थी. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आजमगढ़ के मुकेरीगंज मुहल्ला निवासी व 12वीं के छात्र करूणेश सिंह ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बोर्ड के कर्मचारी के नाम पर उसके पास फोन आया. फोन करने वाले ने छात्र से कहा कि तुम्हारे गणित विषय में पांच नंबर कम है और तुम फेल हो जाओगे. इसके अलावा उसने कहा कि अगर तुम पास होना चाहते हो तो इस अकाउंट नंबर पर साढ़े तीन हजार रुपये भेज दो. मैं तुम्हारे नंबर बढ़ाकर पास करा दूंगा. छात्र द्वारा पूछे जाने पर कि पैसा कहां भेजा जाये. तब फोन करने वाले ने संदीप कुमार नाम से एसबीआई का खाता नंबर दिया.


ये भी पढ़ें.


UP Board Result 2020 कल आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, 56 लाख स्टूडेंट्स ने किया था आवेदन