एक्सप्लोरर
यूपी: गांव के शौचालयों में किसने लगवाईं मंदिर, गांधी, तिरंगे और अशोक की लाट वाली टाइल्स?
यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. डिबाई इलाके के एक गांव में जो शौचालय बनाए गए हैं उनमें महात्मा गांधी, तिरंगे, मंदिर और अशोक की लाट अंकित टाइल्स को लगा दिया गया.
![यूपी: गांव के शौचालयों में किसने लगवाईं मंदिर, गांधी, तिरंगे और अशोक की लाट वाली टाइल्स? pictures of gandhi and tricolour on tiles used in toilets viral on social media यूपी: गांव के शौचालयों में किसने लगवाईं मंदिर, गांधी, तिरंगे और अशोक की लाट वाली टाइल्स?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/04083708/bulandanshar-breaking.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. डिबाई इलाके के एक गांव में जो शौचालय बनाए गए हैं उनमें महात्मा गांधी, तिरंगे, मंदिर और अशोक की लाट अंकित टाइल्स को लगा दिया गया. जैसे ही इस बात की जानकारी गांव के लोगों को हुई, उन्होंने तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद प्रशासन की नींद टूटी और टाइल्स को वहां से उखड़वा लिया गया. अब इस मामले में जांच की बात की जा रही है.
डिबाई विधानसभा इलाके में एक गांव है जिसका नाम है इछावरी. इस गांव में कुछ समय पहले शौचालयों का निर्माण किया गया था. जो टाइल्स शौचालयों में लगाई गई हैं उन पर महात्मा गांधी, अशोक की लाट, तिरंगा झंडा और मंदिर बने हुए दिखाई देते हैं.
गांव के लोगों ने जब इसको देखा तो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जब ये बात अधिकारियों को पता चली तो तुरंत ही एसडीएम गांव पहुंचे और टाइल्स को हटवाया. अब इस बात की जानकारी की जा रही है कि आखिर इसके पीछे किसकी गलती रही है.
एसडीएम ने कहा कि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल टाइल्स को हटवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच में और भी कमियां पाई गई हैं जिनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)