लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को अप्रैल-मई में कराने के आदेश देने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में दाखिल की गयी. प्रतिभा पाण्डेय की इस याचिका पर सुनवाई 17 दिसम्बर को होने की सम्भावना है.



मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 27 मई तक


इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में दाखिल इस याचिका में कहा गया है कि चूंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 27 मई तक है, लिहाजा उससे पहले चुनाव कराने का कोई भी प्रस्ताव उचित नहीं होगा.


विधानसभा का चुनाव अप्रैल-मई में


याचिका में कहा गया है कि मौजूदा विधानसभा को अपना कार्यकाल पूरा करने दिया जाना चाहिये और इस तरह प्रदेश विधानसभा का चुनाव अप्रैल-मई में कराना चाहिये. याचिका में केन्द्र सरकार और चुनाव आयोग को पक्षकार बनाया गया है.


एक-दूसरे से ना टकराये चुनाव और परीक्षाओं का कार्यक्रम


चुनाव आयोग ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश को पिछले सप्ताह बोर्ड परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित करने को कहा था. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिये किया गया ताकि चुनाव का कार्यक्रम और परीक्षाओं का कार्यक्रम एक दूसरे से ना टकराये.