एटा स्कूल बस हादसे पर पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के एटा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. शहर में एक स्कूल बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई है. इस हादसे में करीब 13 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानिए- स्कूल बस की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के क्या दिशा निर्देश हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘’एटा में दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं दुआ करता हूं कि घायल बच्चे जल्द से जल्द ठीक हों.’’
वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. राजनाथ ने ट्वीट कर लिखा है, ‘’ ’एटा में स्कूली बच्चों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. जख्मी बच्चों के जल्द होने की दुआ करता हूं’’
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के मुफ्त और त्वरित इलाज के आदेश दिये हैं.
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, एटा के अलीगंज इलाके में जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की बस बालू से भरे ट्रक से टकराई, जिससे ये हादसा हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे का सबब कोहरा हो सकता है.
हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत- एडीजी
वहीं, एडीजी दलजीत चौधरी का कहना है कि साइकिल पर जा रहे कुछ बच्चों को बचाते वक्त ट्रक बस से जा टकराया. हादसे में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल बच्चों को आगरा रेफर कर दिया गया है.
स्कूल को बंद रखने का आदेश था
हादसे में स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से स्कूल को बंद करने के आदेश के बावजूद स्कूल को खोला गया था. डीएम के आदेश थे कि 20 तारीख तक ठंड की वजह से सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे.