वाराणसी: प्रधानमंत्री 22 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं .जिला प्रशासन ने प्रारंभिक सूचना के आधार पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए डीएलडब्लू ग्राउंड पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी तक जिला प्रशासन के पास और पार्टी स्तर पर कार्यक्रम का किसी प्रकार का कोई मिनट टू मिनट डिटेल नहीं आया है.


वाराणसी के दौरे पर प्रधानमंत्री सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आये थे
नोटबंदी के बाद यह पहला अवसर होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे. उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभाओं के बूथस्तर के कार्यकर्ताओं के साथ डीरेका के मैदान में संवाद करेंगे . पीएम के कार्यक्रम को लेकर डीरेका के ग्राउंड में तैयारियां काफी तेजी से रही हैं. कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम वाराणसी आ चुकी है तैयारियों का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल का समय - समय पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी निरिक्षण कर रहे हैं. हेलीकाप्टर भी अपने निर्धारित स्थान डीएलडब्लू खेल मैदान से उड़ान भर रहे हैं.


सुरक्षा के दृष्टि से पूरा कार्यक्रम स्थल सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में होगा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल डीएलडब्लू मैदान में तैयारियों का निरिक्षण करने आए एसपी.सिटी राजेश यादव ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर पीएम के कार्यक्रम पर नजर सभी विभाग के अधिकारी तैयारी कर रहे है. पीएम के कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के जवानों को लगाया गया है, पूरा कार्यक्रम स्थल सीसी टीवी कैमरे की नज़र में होगा. पीएम के दौरे को लेकर राज्य के विभिन्न स्थानों से जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से लगाया जाएगा . पीएम के कार्यक्रम के लिए डीरेका के मैदान में पहले की तरह तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम किये जा रहे हैं. वाराणसी के एडीएम सिटी जितेन्द्र मोहन सिंह ने बताया की अभी तक की जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 22 दिसंबर को वाराणसी आयेंगे और दो स्थानों पर उनका कार्यक्रम होगा जिसमे पहला डीएलडब्लू ग्राउंड में बूथ कार्यकर्त्ता सम्मलेन और दूसरा बीएचयू के स्वतन्त्रता भवन में संस्कृति विभाग की तरफ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की आई है. उसी आधार पर सभी जरुरी तैयारियां की जा रही है. अधिकारियों ने कहा की प्रधानमंत्री के 22 दिसंबर के आगमन को लेकर मिनट टू मिनट का प्लान अभी नहीं आया है.


प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए स्नाइपर कमांडो भी लगाए जायेंगे
22 दिसंबर को वाराणसी दौरे के समय सुरक्षा के ठोस इंतजाम किये जायेंगे जिसके तहत कमांडो, पीएसी, पैरामिलेट्री फ़ोर्स, अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों सहित स्नाइपर कमांडो भी लगाए जायेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के तहत कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाने की योजना है.


बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री लगभग दोपहर में 12 बजे तक वाराणसी आयेंगे और 4 बजकर 30 मिनट तक रहेंगे
वाराणसी में 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी संजय भरद्वाज ने बताया कि जो प्रारंभिक सुचना मिली है उसके अनुसार प्रधानमंत्री लगभग दोपहर 12 बजे तक वाराणसी आयेंगे और 4 बजकर 30 मिनट तक रहेंगे .प्रधानमंत्री के 22 दिसंबर के आगमन को लेकर मिनट टू मिनट प्लान अभी नहीं आया है. पीएम का वाराणसी में दो कार्यक्रम संभावित है .पीएम नरेंद्र मोदी डीरेका के मैदान में बूथस्तर के कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे .जिसमे मुख्य बूथ कार्यकर्त्ता सम्मलेन का कार्यक्रम है और दूसरा संस्कृति मंत्रालय के द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है. पीएम बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन के कार्यक्रम में लगभग ढाई से तीन घंटो तक रहेंगे और बीएचयू में लगभग एक घंटे रहेंगे. संजय भरद्वाज ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जो अपने संसदीय क्षेत्र के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में 25 हजार से ऊपर बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता अपने घरों से भोजन लेकर आएंगे और पीएम के साथ भोजन करेंगे. पीएम इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की स्थितियों के बारे में कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और पीएम मोदी सरकार की योजनाएं कार्यकर्ताओं को बताएंगे.


22 दिसंबर को प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के कार्यक्रम का बयौरा.
22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे का कार्यक्रम जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है. जिसके अनुसार प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 4 घंटे 40 मिनट तक रहेंगे. प्रोटोकॉल के अनुसार प्रधानमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की डिटेल इस प्रकार होने की संभावना है. प्रधानमंत्री सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुचेंगे. एयरपोर्ट से 10 बजकर 40 मिनट पर हेलीकाप्टर से बीएचयू हैलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे. 11 बजे बीएचयू हैलीपेड से सड़क मार्ग द्वारा बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शामिल होंगे. यहां पर प्रधानमंत्री 40 मिनट तक रहेंगे. प्रधानमंत्री यहां से 11 बजकर 45 मिनट पर चलकर दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित कबीर नगर में चल रहे आईपीडीएस योजना के तहत चल रहे भूमिगत विद्युत तारों और ह्रदय योजना के अंतर्गत किये गए हेरिटेज लाइटिंग का निरिक्षण करेंगे. वहां से 12 बजकर 10 मिनट पर सड़क मार्ग से डीरेका इंटर कालेज मैदान के लिए चलेंगे.
प्रधानमंत्री 12 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक के समय में डीरेका ग्राउंड पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास, ट्रेड फैसिलिटी एवं क्राफ्ट म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे. बीआरएस एवं हेल्थ इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे से लेकर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओ के साथ संवाद करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री 2 बजकर 40 मिनट पर डीएलडब्लू हैलीपेड से एयरपोर्ट के लिए चलेंगे और 3 बजकर 5 मिनट पर प्रधानमंत्री दिल्ली चले जायेंगे.