नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मार्च को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के विस्तार, 6.6 किलोमीटर लंबे नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड का शुभारंभ करेंगे. पूरी तरह एलिवेटेड इस लाइन पर छह स्टेशन हैं जिसमें से सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी शामिल है.
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, ''प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में एक रैली से नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड का शुभारंभ करने वाले हैं. यह सेवा आम लोगों के लिए शाम चार बजे से शुरू हो जाएगा.''
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी उत्तरप्रदेश में ग्रेटर नोएडा जाएंगे और वहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान में कई विकास परियोजनाएं शुरू करेंगे.
पीएमओ ने एक बयान में कहा, ''वह दिल्ली मेट्रो के नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्टॉनिक सिटी खंड का भी शुभारंभ करेंगे. इस नए खंड से नोएडा के लोगों को आवाजाही का सुगम और तेज माध्यम मिलेगा.''
पीएम मोदी वीडियो लिंक के जरिये खुर्जा और बक्सर के विद्युत संयंत्रों का भी शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज ग्रेटर नोएडा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान के उद्घाटन के तहत एक पट्टिका का अनावरण करेंगे.
इस परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अन्तर्गत है और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 में स्थित है.
PM मोदी ने गाजियाबाद तक मेट्रो रेडलाइन का किया उद्घाटन, शहीदों के सम्मान में दो स्टेशनों के नाम बदले
डायनामाइट लगाकर तोड़ा गया नीरव मोदी का बंगला