लखनऊ/बागपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बागपत में प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बेहतर बिजनेस और कारोबार तब होता है, जब सुरक्षा व्यवस्था सही होती है. यहां पश्चिम यूपी में तो आप साक्षात गवाह रहे हैं कि क्या स्थिति थी. लेकिन अब सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार में अपराधी खुद सरेंडर कर रहे हैं, कभी भी अपराध ना करने की शपथ लेने लगे हैं.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद यूपी के विकास पर उन्होंने कहा कि देश के जलशक्ति का भी पूरा इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है. देश में 100 से ज्यादा नए वॉटरवेज बनाए जा रहे हैं. यहां यूपी में ही गंगा में जहाज चलने लगे हैं. गंगा जी के माध्यम से यूपी समंदर से जुड़ने वाला है. जल्द ही मालवाहक जहाज यूपी में बना सामान बड़े-बड़े पोर्ट तक पहुंचाएंगे. गंगा की तरह यमुना को लेकर भी योजनाएं बनाई जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि जहां-जहां ट्रांसपोर्ट की ये सुविधाएं खड़ी की जा रही हैं, वहां-वहां नए उद्योगों के अवसर भी तैयार किए जा रहे हैं. इसी सोच के साथ इस साल बजट में यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण का भी ऐलान किया गया है.
उन्होंने कहा, "गंगा सफाई पर देश में पहले भी बहुत बड़ी-बड़ी बातें हुई हैं. लेकिन ये (बीजेपी) सरकार बातों में नहीं, काम करके दिखाने में भरोसा रखती है. यही हमारी कार्यसंस्कृति है, यही हमारी पूंजी है. जनता की कमाई का एक-एक पैसा जनता पर खर्च हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है."