संत कबीर की भूमि से पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ, एसपी-बीएसपी पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि इस बात का अफसोस है कि आज कई परिवार खुद को जनता का भाग्यविधाता समझ कबीर की बातों को पूरी तरह नकारने में लगे हैं. वे भूल गये हैं कि हमारे संघर्ष और आदर्श की बुनियाद कबीर जैसे महापुरूष हैं.
![संत कबीर की भूमि से पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ, एसपी-बीएसपी पर निशाना pm modi statement on sp and bsp in maghar संत कबीर की भूमि से पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ, एसपी-बीएसपी पर निशाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/28162354/narendra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संत कबीर नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के संत कबीर नगर के मगहर में कहा कि जब से यूपी में योगी की सरकार आयी, उसके बाद उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए रिकार्ड संख्या में घरों का निर्माण किया जा रहा है. गरीबों को झूठा दिलासा देने वालों का सत्ता के प्रति लालच भी आज हम भलीभांति देख रहे हैं. दो दिन पहले ही देश में आपातकाल के 45 साल हुए थे. सत्ता का लालच ऐसा है कि आपातकाल लगाने वाले और उस समय उसका विरोध करने वाले आज कंधे से कंधा मिलाकर कुर्सी झपटने की फिराक में घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे दलों और उनके नेताओं का मन जनता एवं समाज के विकास पर नहीं बल्कि अपने आलीशान बंगले पर लगा हुआ है. 'मुझे याद है जब गरीब और मध्यम वर्ग को घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू हुई तो पहले वाली सरकार (सपा सरकार) का रवैया क्या था. हमारी सरकार ने तमाम पत्र लिखे, अनेक बार फोन पर बात की ... लेकिन वो ऐसी सरकार थी जिसको अपने बंगले में रूचि थी.'
उन्होंने कहा कि ऐसे दलों को देश नहीं, समाज नहीं सिर्फ अपने और अपने परिवार के हित की चिन्ता है. 'गरीब, वंचित, शोषित, दलित, पिछड़ों को धोखा देकर अपने लिए करोड़ों रुपये के बंगले बनाने वाले ... भाइयों और रिश्तेदारों को करोड़ों-अरबों रुपये की संपत्ति का मालिक बनाने वाले ऐसे लोगों से उत्तर प्रदेश ओर देश की जनता को सतर्क रहने की जरूरत है.'
उन्होंने कहा कि इस बात का अफसोस है कि आज कई परिवार खुद को जनता का भाग्यविधाता समझ कबीर की बातों को पूरी तरह नकारने में लगे हैं. वे भूल गये हैं कि हमारे संघर्ष और आदर्श की बुनियाद कबीर जैसे महापुरूष हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)