एक्सप्लोरर
Advertisement
एशिया की सबसे बड़ी नहर परियोजना 'बाणसागर' पूरी, यूपी को होगा बड़ा फायदा
उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक बाणसागर नहर परियोजना जो साल 1997 में शुरू की गई थी, उसे पूरा कर लिया गया है. एशिया की सबसे बड़ी इस परियोजना का 15 जुलाई को प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक बाणसागर नहर परियोजना जो साल 1997 में शुरू की गई थी, उसे पूरा कर लिया गया है. एशिया की सबसे बड़ी इस परियोजना का 15 जुलाई को प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे.
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने सिंचाई भवन के सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत तत्कालीन बीजेपी शासनकाल में की गई थी. इस परियोजना का मुख्य बांध मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बनाया गया था. साल 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका उद्घाटन किया था.
परियोजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में 75309 हेक्टेयर जमीन तथा इलाहाबाद जनपद में 74803 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और लगभग 170000 किसान इससे लाभान्वित होंगे. 5.54 टन खाद्यान्न का अतिरिक्त उत्पादन भी इससे बढ़ेगा.
धर्मपाल सिंह ने बताया कि 171 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली इस नहर की परियोजना में 3420.24 करोड़ रुपये कुल लागत आई है. पत्रकार वार्ता के समय सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वाति सिंह तथा सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव ओलख भी मौजूद रहे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement