प्रयागराज:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाएंगे, पीएम मोदी सफाई कर्मचारियों, स्वच्छाग्रहियों को स्वच्छ आभार अवार्ड से सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं. प्रयागराज कुंभ में पीएम मोदी के दौरे की तैयारी जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री प्रयागराज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.


पीएम पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ आभार कार्यक्रम में शामिल होंगे. देश भर के 16 हजार से ज्यादा प्रख्यात लोग इसके गवाह बनेंगे. इससे पहले जानकारी थी कि पीएम 19 फरवरी को कुंभ में स्नान कर सकते हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम 24 फरवरी को तय किया गया है.


इससे पहले कुंभ के उद्घाटन में भी पीएम मोदी हवन करते नजर आए थे. ऐसा पहली बार हुआ था, जब कुंभ के उद्घाटन में देश का कोई प्रधानमंत्री शामिल हुआ हो और बैठकर हवन और सारे कर्मकांडों में शामिल हुआ हो.


प्रधानमंत्री मोदी का संभावित कार्यक्रम




  • -पीएम मोदी 2.15 बजे के करीब कुंभ मेले के अरैल इलाके में उतरेंगे

  • -अरैल के सेक्टर बीस से वह सड़क रास्ते से मेले का भ्रमण करते हुए सीधे संगम नोज़ पहुंचेंगे. संगम पर वह सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ गंगा स्नान करेंगे. संगम पर ही वह पूजा अर्चना और आरती करेंगे

  • -इसके बाद मेले के आयोजन से जुड़े अफसरों के साथ ग्रुप फोटो खिंचाएंगे. संगम पर वह दोपहर 2.40 बजे से 3.10 तक रहेंगे.

  • -पीएम मोदी 3.15 बजे के करीब मेले के सेक्टर एक में बने गंगा पंडाल में जाएंगे. यहां वह आयुष्मान भारत के लाभार्थियों, कुंभ में सफाई के काम में लगे स्वच्छाग्रहियों, पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों और नाविकों के प्रतिनिधिमंडल से अलग से मुलाक़ात कर उनके साथ फोटो खिंचाएंगे.

  • -गंगा पंडाल पर ही दोपहर करीब 3.45 बजे पीएम का भाषण होगा पीएम मोदी इसके बाद वापस अरैल हेलीपैड आएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से 4.45 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे