नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव अधिकारियों की अनुमति के बिना वाराणसी में आज रोडशो करके चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन किया. कांग्रेस ने इसके साथ ही चुनाव आयोग से कहा कि वह प्रधानमंत्री और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई करे.


चुनाव आयोग को पत्र लिख कांग्रेस ने की शिकायत


कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि मोदी ने वाराणसी में सक्षम प्राधिकार से जरूरी अनुमति के बिना बीएचयू (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) से रोडशो निकाला.


मोदी और बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई हो, जो रोड शो का हिस्सा थे: मित्तल


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विधिक और मानवाधिकार इकाई के सचिव प्रभारी के सी मित्तल ने कहा, ‘‘यह अनुरोध किया जाता है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जाए जो रोडशो का हिस्सा थे.’’ विपक्षी दल ने कहा कि रोडशो की पूरी वीडियो रिकार्डिंग विभिन्न चैनलों द्वारा दिखायी गई और चुनाव अधिकारियों ने भी उसे रिकार्ड किया होगा.


काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर बी गए पीएम मोदी


मित्तल ने कहा कि रोडशो तीन विधानसभा सीटों को कवर करता है. जिसमें वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और वाराणसी उत्तर शामिल हैं. रोडशो के तहत पीए मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर भी गए. मित्तल ने कहा, ‘‘यह सब रोडशो के लिए चुनाव आयोग के सक्षम प्राधिकारी से अपेक्षित अनुमति लिये बिना किया गया.’’