आगरा: चुनाव से पहले गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए बिल लाने के आरोप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये सभी आरोप गलत हैं. देश में हर समय कोई न कोई चुनाव होता है. बता दें कि तमाम विपक्षी दल चुनाव से पहले 10 फीसदी आरक्षण का एलान करने पर मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं.


शिक्षा की सीटों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी- मोदी


रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’आपके विश्वास और सहयोग से 'सबका साथ-सबका विकास' का हमारा मिशन एक नए पड़ाव पर पहुंच रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘’ कुछ लोग कहते हैं कि मोदी ने गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला चुनाव के समय क्यों लिया. मुझे बताइये कि क्या ऐसे कोई छह माह हमारे देश में जाते हैं, जब चुनाव ना हों.’’


पीएम मोदी ने कहा, ‘’जैसे हमने गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण का एलान किया है, वैसे ही उच्च शिक्षा की सीटों में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी जाएगी. हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे गरीबों का हक छिने. हमें झूठ फैलाने वालों को परास्त करना है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कल पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास किया गया है. आजादी के इतने दशकों के बाद गरीबी के कारण बढ़ी असमानता को स्वीकार किया गया है.’’


ये चौकीदार बिना डरे, बिना रुके, ईमानदारी से अपना काम करेगा-मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ‘’सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों को 10% का आरक्षण मिले, इस तरफ एक महत्वपूर्ण बड़ा कदम उठाया गया. जो लोग एक दूसरे का मुंह देखने के लिए तैयार नहीं होते थे, वो देश के चौकीदार को हटाने के लिए एक हो रहे हैं, लेकिन ये चौकीदार बिना डरे, बिना रुके पूरी ईमानदारी से अपना काम करता रहेगा. ‘’ उन्होंने कहा, ‘’आर्थिक स्थिति के आधार पर जो हमारे समाज में जो एक खाई बनी है उसके आधार पर दशकों से इसकी मांग चल रही थी. इस मांग को पूरा करने का काम सरकार ने किया है.’’


जितना टैक्स आप देते हैं उतना दिखता भी है- मोदी


जीएसटी के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, ‘’जीएसटी व्यापारी और ग्राहक के आपसी विश्वास और भरोसे को मजबूत करने की ही व्यवस्था है. जीएसटी कोई अलग से लगाया गया टैक्स नहीं है बल्कि पहले जो आप सभी सामान पर या सेवाओं पर दर्जनों टैक्स देते थे, उनको समेटकर कम कर दिया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’पहले बहुत सी चीजों पर 30% से भी अधिक टैक्स लगते थे, जो कहीं दिखते नहीं थे. अब जितना टैक्स आप देते हैं उतना दिखता भी है, यही पारदर्शिता है.’’


पीएम मोदी ने कहा, ‘’अब सामान्य मानवी के काम आने वाला ज्यादातर सामान यानि करीब-करीब 99 प्रतिशत सामान पर जीएसटी 18% से कम है. जीएसटी को व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए और सरल करने की प्रक्रिया निरंतर चल रही है.’’


मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन पर कसा तंज


सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’राजनीतिक स्वार्थ के लिए लखनऊ के गेस्ट हाउस का वो शर्मनाक कांड भी भुला दिया गया, मुजफ्फरनगर से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्या क्या हुआ सब भुलाने की कोशिश की जा रही है. चौकीदार को हटाने के अभियान के चलते हर एक टुकड़े और तिनके को जोड़ा जा रहा है.’’


पीएम मोदी ने कहा, ‘’अब उन ताकतों से भी सावधान रहना है जो अपने स्वार्थ के लिए अफवाहों का बाज़ार गर्म करने में जुट गई हैं. गरीबों के दुश्मन सोशल मीडिया से लेकर बड़े मंचों पर अब झूठ फैलाने के काम में जुट गए हैं. समाज में बंटवारे से जिनका स्वार्थ सिद्ध होता है, उनकी हर चाल को हमें असफल करना है.’’


यह भी पढ़ें-


शादी के सवाल पर राहुल गांधी बोले- अभी सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई पर है ध्यान

31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा संसद का बजट सत्र, एक फरवरी को आएगा बजट


राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामला: संविधान पीठ में मुस्लिम जज की मांग पर जिलानी बोले- जजों का कोई धर्म नहीं होता


गरीब सवर्ण आरक्षण: कांग्रेस पर बरसे पीएम, कहा- चौकीदार सोता नहीं, चोरों को पकड़ता है


वीडियो देखें-