वाराणसीयूपी चुनावी महाभारत के आखिरी चरण में कुरुक्षेत्र बन गया है. अंतिम चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपना जोर आजमा रही हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो किया. करीब 3.30 घंटे चले इस रोड शो में पीएम ने खुली छत वाली गाड़ी से  अस्सी घाट होते हुए मदनपुरा (मुस्लिम बाहुल्य इलाका), सोनारपुरा, गदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ पहुंचे जहां पीएम ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी ने काल भैरव के दर्शन किए.  यहीं पर प्रधानमंत्री ने अपना रोड शो खत्म किया और जौनपुर के लिए रवाना हुए.


                                                                              UPDATES IN POINTS




  • काल भैरव के दर्शन के साथ खत्म हुआ पीएम मोदी का रोड शो, अब जौनपुर के निकले पीएम.

  • काल भैरव के दर्शन के बिना काशी यात्रा अधूरी मा नी जाती है. वाराणसी में काल भैरव मंदिर को शहर कोतवाल कहा जाता है.

  • प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे काल भैरव मंदिर,  दर्शन और पूजा की.

  • काशी विश्वनाथ से बाहर निकलते वक्त पीएम मोदी को चौक इलाके में सपा के झंडे दिखाए गए.



  • काशी विश्वनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी. काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और ज्योतिर्लिंग की पूजा की.




  • प्रधानमंत्री ंमोदी 15-20 मिनट में काशी विश्वनाथ पहुंचेंगे, मंदिर के सामने भारी भीड़.

  • पीएम मोदी का काफिला भदैनी की ओर बढ़ रहा है.

  • अस्सी मोहल्ले से गुजर रहा है पीएम मोदी का रोड शो.

  • रोड शो के जरिए पीएम मोदी वाराणसी की जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं.

  • पीएम मोदी का रोड शो अस्सी घाट से गुजर रहा है. इसके बाद उनका काफिला मदनपुरा (मुस्लिम बाहुल्य इलाका) जहां संकरी गलियां हैं वहां पहुंचेगा.

  • अस्सी घाट की ओर बढ़ रहा है प्रधानमंत्री का काफिला,  जल्द काशी विश्वनाथ पहुंचेगा

  • मदनपुरा मुस्लिम बाहुल्य इलाका है, यहां से जल्द पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा. यहां संकरी गलियां हैं, इससे पहले किसी राजनेता ने इस इलाके में रोड शो नहीं किया है.

  • समाजवादी पार्टी के लोग पीएम मोदी के रोड शो के रास्ते से ही जूलूस निकाल रहे हैं.




  •  सोनारपुरा  इलाके से गुजर रहा है प्रधानमंत्री मोदी का काफिला.

  • रोड शो के दौरान लोग फूल बरसा रहे हैं और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.

  • रविदास गेट पर पहुंचा प्रधानमंत्री मोदी का काफिला, पीएम को देखने के लिए उमड़ी भीड़.

  • काशी विश्वनाथ पहुंच कर  विश्वनाथ के दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम मोदी की झलक पाने के लिए उमड़ी भारी भीड़.

  • हाथ हिला कर प्रधानमंत्री मोदी

  • जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं , तीन साल में तीसरी बार वाराणसी में कर रहे हैं रोड शो.

  • रोड शो को दौरान पीएम मोदी पर फूलों की बारिश हो रही है, रविदास चौक की ओर बढ़ रहा है पीएम का काफिला.


  • खुली गाड़ी मे में सवार होकर रोड शो कर रहे हैं पीएम मोदी, लोगों का  अभिवादन हाथ जोड़कर किया स्वीकार.




  • मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरु किया रोड शो.

  • बीएचयू गेट पर पहुंचा पीएम मोदी का काफिला. शुरु हो गया पीएम का रोड शो

  • पोस्टर हटाने को लेकर कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल और पुलिस में नोंक-झोक हुई

  • बीएचयू के गेस्ट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रुका है. जल्द शुरु होगा पीएम का मेगा रोड शो.




  • बीएचयू  गेट पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी हुई है.

  • प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बीएचयू के गेट की ओर निकला.




  • बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया पीएम मोदी का स्वागत.




  • पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित दिग्गज नेता पहुंचे.

  • पीएम  नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में वाराणसी पहुंच चुके हैं.

  • बस थोड़ी देर में शुरु होगा पीएम मोदी का रेड शो,रोड शो बीएचयू गेट से शुरू होकर प्रधानमंत्री की यात्रा रविदास गेट लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांस फाटक होते हुए ज्ञानवापी और फिर बाबा विश्वनाथ तक पहुंचेगा.


 

40 सीटों के लिए बीजेपी ने रचा चक्रव्यूह!

दरअसल, बीजेपी ने पूर्वांचल की आखिरी चरण की 40 सीटों के लिए चक्रव्यूह रचा है और वाराणसी के बहाने पूरे पूर्वांचल में किला फतह करने की रणनीति है.  2012 के विधानसभा चुनाव में 40 में से महज चार सीटें जीतने वाली बीजेपी को 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में 38 सीटों पर बढ़त मिली थी.


आखिरी चरण की चालीस सीटों के लिए मोदी ने पूरी ताकत झोंक दी है. वाराणसी और आसपास के इलाकों में प्रचार के लिए मंत्रियों की पूरी फौज मोदी के साथ मौजूद है. केंद्र सरकार के नौ मंत्री इस वक्त वाराणसी में कैंप कर रहे हैं.