वाराणसी: वाराणसी में कैंट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के गिरने से हुए हादसे में मारे जाने और घायल लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. पीएम ने वाराणसी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है.
हादसे में 18 लोगों की मौत, 50 घायल
बता दें कि वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाईओवर का पिलर मंगलवार शाम को गिर गया. इसमें कई गाड़ियां चपेट में आई गईं. हादसे में 18 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल हो गए. मौके पर एनडीआरएफ के 250 जवानों द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया गया. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने मौके का निरीक्षण किया.
हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तीन सदस्यीय एक टीम गठित की है, जो 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपेगी. टीम में कृषि उत्पादन आयुक्त आर.पी. सिंह, मुख्य अभियंता (सिंचाई) भूपेंद्र शर्मा एवं जल निगम के प्रबंध निदेशक राजेश मित्तल को नामित किया गया था.
सीएम योगी ने भी किया था आर्थिक सहायता का एलान
बता दें कि सीएम योगी ने भी वाराणसी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य और जिला प्रशासन को हादसा प्रभावितों की हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं.