अमेठी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले की यूपीए सरकार पर राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में रविवार को जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार ने सुरक्षाबलों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेठी में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा, 'पहले जो सरकार थी उसने सुरक्षाबलों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी.' उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोग जगह-जगह घूमकर भाषण करते रहते हैं- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा, लेकिन ये मोदी है अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी. दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल एके-203 का अमेठी में निर्माण होगा.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यही लोग सालों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया. हमारी सरकार ने डेढ़ साल के भीतर सौदे पर मुहर लगाई और अब कुछ ही महीने बाद राफेल विमान भारत के आसमान में होगा.' प्रधानमंत्री ने कहा कि एके-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से अब बढ़त मिलेगी. मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था. इसी को देखते हुए अमेठी में ये फैक्ट्री बनाई जा रही है.
विंग कमांडर अभिनंदन को मिलेगा पहला भगवान महावीर अहिंसा अवार्ड
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इस फैक्ट्री में काम शुरू हो जाएगा, लेकिन काम शुरू होना तो दूर, तीन साल में पहले की सरकार ये तय नहीं कर पाई कि अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में किस तरह के हथियार बनेंगे. मोदी ने कहा कि ये फैक्ट्री कहां बनेगी इसके लिए पहले की सरकार ने ज़मीन तक उपलब्ध नहीं कराई. उन्होंने कहा कि हमारे देश को आधुनिक राइफल, आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट और आधुनिक तोप के लिए इन्हीं लोगों ने इंतजार कराया. ये हमारी सरकार है जिसने आधुनिक होवित्जर तोप का सौदा किया और अब ये भारत में बनाई जा रही है.
रक्षा सौदों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में 2.30 लाख से ज्यादा बुलेटप्रूफ जैकेटों के ऑर्डर दिए हैं. मोदी ने कहा, 'जिन्होंने हमें वोट दिया, वो भी हमारे हैं, जिन्होंने वोट नहीं दिया, वो भी हमारे हैं.' उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को पराजित किया था. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
राजस्थान: लोकसभा चुनाव के पहले बागी नेताओं को मनाने में जुटी बीजेपी
कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि वोट लेकर जनता को भूल जाना कुछ लोगों की प्रवृत्ति रही है. वो गरीब को गरीब बनाए रखना चाहते हैं ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी हटाओ के नारे लगा सकें. उन्होंने कहा कि हम गरीब को इतनी ताकत दे रहे हैं कि वो अपनी गरीबी से तेजी से बाहर निकले. अमेठी की फैक्ट्री भारत और रूस के बीच एक साझा उपक्रम है.
यह भी पढ़ें-
LIC AAO Recruitment: 590 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू, जानें महत्वपूर्ण तारीख
राजस्थान: लोकसभा चुनाव के पहले बागी नेताओं को मनाने में जुटी बीजेपी
देखें वीडियो-