नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ ओडिशा के प्रभावित इलाके का हवाई दौरा किया. इस दौरान चक्रवात अम्पुन से प्रभावित क्षेत्र की समीक्षा की. चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के पुनर्वास के लिए 500 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद देने का एलान किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार नकद देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री के दौरे में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत प्रताप सारंगी, बाबुल सुप्रियो और देबोश्री चौधरी मौजूद थी.
गौरतलब है कि 2 दिन पहले चक्रवात अम्पुन के चलते पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ था. लाखों लोगों को चक्रवात के चलते एक जगह से दूसरे स्थान शिफ्ट करना पड़ा था. चक्रवात शांत होने के बाद शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले बंगाल के दौरे पर पहुंचे. जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ समेत केंद्रीय मंत्रियों के साथ चक्रवात से प्रभावित इलाके का दौरा किया और उसके बाद दिन में करीब 1 बजे प्रधानमंत्री मोदी भुनेश्वर पहुंचे.
भुवनेश्वर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ उड़ीसा के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया और चक्रवात से प्रभावित इलाकों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ और राज्यों के अधिकारियों के साथ नुकसान की भी समीक्षा की. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ओडिशा सरकार को नुकसान के पुनर्वास के लिए 500 करोड़ रुपए की केंद्रीय मदद देने की घोषणा की.
ओडिशा में हुए नुकसान के लिए प्रधानमंत्री ने एक अंतर मंत्रालय टीम के गठन का भी आदेश दिया है, जो बाद में उड़ीसा में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए इलाके का दौरा करेगी. प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी और चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए हर संभव सहायता देगी.