इलाहाबाद हाईकोर्ट के फंक्शन में शामिल होंगे PM मोदी, CM योगी भी रहेंगे मौजूद
इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थापना के डेढ़ सौ साल पूरे होने पर साल भर तक चलने वाले फंक्शन का समापन दो अप्रैल को होगा. इस मौके पर हाईकोर्ट कैम्पस में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी भी शिरकत करेंगे.
मोदी और योगी के साथ ही शिरकत करेंगे तमाम ख़ास मेहमान
समारोह में मोदी और योगी के साथ ही चीफ जस्टिस आफ इंडिया जे. एस. खेहर, केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, यूपी के गवर्नर राम नाइक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम अन्य ख़ास मेहमान भी शामिल होंगे.
दो अप्रैल को होने वाला समारोह सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा और दोपहर सवा बारह बजे तक चलेगा. समारोह की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं. यूपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी पहली बार सार्वजनिक तौर पर साथ नजर आएंगे.
इस मौके पर किए जाएंगे सुरक्षा के ख़ास इंतजाम
इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस तरुण अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि इस दौरान हाईकोर्ट की बिल्डिंग की ख़ास सजावट की जाएगी और साथ शहर में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इस मौके पर सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किये जाएंगे.
कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सीएम आदित्यनाथ योगी एक दिन पहले ही इलाहबाद आ सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी इलाहाबाद में संगम पर पूजा अर्चना करने के साथ ही कुछ जगहों का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं. साल भर चलने वाले फंक्शन की शुरुआत पिछले साल तेईस मार्च को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था.