पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर, करेंगे सात परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को सात विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें 1100 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन एम्स में बनने वाले ओपीडी की परियोजना भी शामिल है.
गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 24 फरवरी को होने वाले गोरखपुर दौरे के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को सात विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें 1100 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन एम्स में बनने वाले ओपीडी की परियोजना भी शामिल है.
प्रधानमंत्री 23 फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा शुरू किये जाने वाले किसान कॉन्क्लेव में शिरकत के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में बीजेपी किसान मोर्चा के करीब 10 हजार प्रतिनिधियों के भाग लेने की सम्भावना है.
मोदी ने 22 जुलाई 2016 को गोरखपुर में एम्स और उर्वरक कारखाने की आधारशिला रखी थी. हालांकि एम्स अभी निर्माणाधीन है लेकिन आयुष शाखा की ओपीडी का संचालन प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद शुरू हो जाएगा.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 69.87 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में ही 10.77 करोड़ की लागत से निर्मित हॉस्टल, 200 कैदियों को रखने की क्षमता वाली बैरकों, 386.73 करोड़ रुपये की लागत से पुनरुद्धार पिपराइच चीनी मिल तथा 410 करोड़ रुपये से पुन: संचालन योग्य बनायी गयी मुंडेरवा चीनी मिल की परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री आठ परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इनमें 4816 करोड़ रुपये से बना गोरखपुर—आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेसवे, 3100 करोड़ रुपये से निर्मित कांदला—गोरखपुर एलपीजी गैस लाइन और मोहद्दीपुर—जंगल कौड़िया फोरलेन की परियोजनाएं भी शामिल हैं.
बिना लड़े ही सपा की सीटें हुईं आधी, गठबंधन के फैसले से मुझे दूर रखा- मुलायम
सीटों का बंटवारा: जानिए किन सीटों पर लड़ेगी सपा और कहां से ताल ठोकेगी बसपा