नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 24 फरवरी को कुंभ में स्नान करने वाले हैं. पीएम मोदी पहले गोरखपुर जाएंगे उसके बाद वह प्रयागराज पहुंचेंगे और कुंभ के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर पीएम  कुंभ में मौजूद साधु संतों से मुलाकात भी करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में अक्षय वट के दर्शन भी शामिल है. इसके अलावा पीएम संगम में स्नान भी कर सकते हैं.


पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का आयोजन पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा कराया जाएगा. जहां देश भर के 16 हजार से ज्यादा प्रख्यात लोग इसके गवाह बनेंगे. इससे पहले जानकारी थी कि पीएम 19 फरवरी को कुंभ में स्नान कर सकते हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम 24 फरवरी को तय किया गया है.


इससे पहले कुंभ के उद्घाटन में भी पीएम मोदी हवन करते नजर आए थे. ऐसा पहली बार हुआ था, जब कुंभ के उद्घाटन में देश का कोई प्रधानमंत्री शामिल हुआ हो और बैठकर हवन और सारे कर्मकांडों में शामिल हुआ हो.


पीएम नरेंद्र मोदी पूरी तरह धार्मिक शख्स हैं. पीएम मोदी शारदीय नवरात्रि में सभी नौ व्रत रखते हैं. नौ दिन तक पीएम मोदी शक्ति की साधना में लगे रहते हैं. नौ दिन तक पीएम मोदी कोई अन्न ग्रहण नहीं करते सिर्फ पानी और फल खाकर रहते हैं. पीएम मोदी को व्रत रखते हुए चालीस साल से ज्यादा हो गए हैं.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे केजरीवाल


एयरो इंडियो में बहुत बड़ा नुकसान, पार्किंग में लगी आग से 300 कारें जलकर खाक


मोदी बोले- हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं, पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री पर लगेगा ताला


कश्मीर में भेजी जाएंगी सुरक्षाबलों की 100 से ज्यादा टुकड़ियां, जरूरी दवाई-खाने का सामान जमा करने के भी आदेश


वीडियो देखें-