मेरे मित्र और मेहनती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश के कुशल नेतृत्व में बिहार सालों के कुशासन से उबरने में कामयाब रहा. उनका जन समर्थक शासन ने लोगों के जीवन को छुआ है. नीतीश के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की. पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दते हुए ट्वीट किया, "मेरे मित्र और मेहनती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई."
Greetings to my friend and Bihar’s hardworking Chief Minister, @NitishKumar Ji. Nitish Ji’s persistence ensured Bihar emerged out of the shadows of years of misrule. His pro-people governance has touched the lives of many. I pray for Nitish Ji’s long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2019
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नीतीश के कुशल नेतृत्व में बिहार सालों के कुशासन से उबरने में कामयाब रहा. उनका जन समर्थक शासन ने लोगों के जीवन को छुआ है. नीतीश के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश चाचा जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपके सफल और स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की मंगल कामना करता हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 1, 2019
बिहार विधनसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश चाचा जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके सफल और स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की मंगल कामना करता हूं."
वहीं बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''आपकी उम्र लंबी हो, लंबे वक्त तक सेवा करें.''
Live long.Serve Long.@NitishKumar
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 1, 2019
यह भी देखें