यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक
![यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक Pm Narendra Modis Duplicate Abhinandan Pathak Contest Assembly Elections In Uttar Pradesh यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/16080325/abhinandan-pathak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाराणसी: विधानसभा चुनाव लड़ेंगे मोदी. सुनकर हैरानी हो रही होगी. ऐसा हो तो रहा है लेकिन ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं है, जो विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं बल्कि ये पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले और उन्हीं की तरह की आवाज वाले अभिनंदन पाठक ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी के लिए जमकर प्रचार किया था. लेकिन अब मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी नॉर्थ सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
अभिनंदन पाठक यूं तो राम दास आठवले की पार्टी आरपीआई से लड़ रहे हैं लेकिन आज भी वो खुद को पीएम मोदी का भक्त बताते हैं.गौरतलब है कि अभिनंदन पाठक पिछले साल नवंबर में समाजवादी पार्टी में भी शामिल हुए थे.
बता दें कि यूपी में सात चरणों में चुनाव होने हैं, दो चरणों के चुनाव खत्म हो गए हैं. वाराणसी में सातवें चरण में चुनाव है. वाराणसी की सभी सीटों पर आठ मार्च को वोटिंग होगी. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)