बलात्कार के आरोपों में घिरे एसपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को जमानत मिली
लखनऊ: यूपी कैबिनेट के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और उनके दो साथियों को बलात्कार के मामले में लखनऊ की एक अदालत ने आज जमानत दे दी. पाक्सो न्यायालय के न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्र ने प्रजापति और सह अभियुक्तों विकास वर्मा और अमरेन्द्र सिंह को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.
आपको बता दें कि साल 2014 में एक महिला से बलात्कार करने और उसकी नाबालिग बेटी से दुराचार की कोशिश के आरोप में प्रजापति और 6 अन्य अभियुक्तों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिछली 17 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था.
करीब एक महीने तक पुलिस के हाथ नहीं आये प्रजापति को आखिरकार पिछली 15 मार्च को लखनऊ के आशियाना इलाके से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. गिरफ्तारी के वक्त प्रजापति ने कहा था कि मामले की सच्चाई सामने लाने के लिये उनका और कथित पीड़िता मां-बेटी का नारको टेस्ट किया जाना चाहिये.
प्रजापति ने अपनी गिरफ्तार पर रोक लगवाने के लिये सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोर्ट ने सम्बन्धित अदालत में अर्जी देने की बात कही थी.
अवैध खनन के आरोपों से भी घिरे प्रजापति को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले साल सितम्बर में मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर दिया था, लेकिन एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कहने पर उन्हें दोबारा मंत्री बना दिया गया था. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में अमेठी सीट से एसपी के प्रत्याशी रहे प्रजापति को पराजय का सामना करना पड़ा था.