वाराणसी: अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को एडीजी भदोही पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों और जिले के नागरिकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने नागरिकों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने का आग्रह किया.
अयोध्या मामले में कोर्ट के फैसले के बाद शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस अपनी तैयारियों में जुटी गई है. इसी को लेकर बुधवार को वाराणसी एडीजी बृज भूषण भदोही पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही तैयारियों की समीक्षा की. इस मौके पर एडीजी बृज भूषण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे जोन में पुलिस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई भी कर रही है. इसके अलावा SIMI के लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.
बृज भूषण ने कहा कि इसके अलावा अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पर विशेष नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया पर निगरानी के लिए कई स्तर पर टीमें बनाई गईं है. अगर कोई सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट या कमेंट कर माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो पुलिस उस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी. मीडिया के सवाल "पूर्व में एक्टिव प्रतिबन्धित सिमी वालों पर भी क्या आपकी निगाह है" तो एडीजी ने कहा कि जो भी राष्ट्र विरोधी कार्य करेगा उन सभी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.