यूको बैंक के 17 लॉकर्स से करोड़ों की चोरी का खुलासा, छह गिरफ्तार
इलाहाबाद पुलिस ने दो हफ्ते पहले यूको बैंक में घुसकर वहां के सत्रह लॉकरों से तकरीबन सात करोड़ रूपये की ज्वेलरी व कैश चोरी किये जाने के मामले का खुलासा करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इलाहाबाद: इलाहाबाद पुलिस ने दो हफ्ते पहले यूको बैंक में घुसकर वहां के सत्रह लॉकरों से तकरीबन सात करोड़ रूपये की ज्वेलरी व कैश चोरी किये जाने के मामले का खुलासा करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि पकडे गए लोगों में ज़्यादातर चोरों के मददगार ही हैं, जबकि इसका मास्टर माइंड हसन चिकना व उसके साथियों को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
हसन चिकना मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है और उसके गिरोह ने देश के कई हिस्सों में बैंक लॉकर्स से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्तार किये गए छह लोगों में से चार झारखंड के हैं, जबकि दो इलाहाबाद के ही हैं.
इस सनसनीखेज वारदात के मास्टर माइंड हसन चिकना व चोरी में शामिल उसके तीन साथियों पर इलाहाबाद पुलिस ने अब पचीस - पचीस हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया है.
ओले, बारिश और आंधी-तूफान से यूपी भर में तबाही, देखें हिला देने वाली तस्वीरें
पुलिस ने पकडे गए चोरों के पास से तकरीबन दस लाख रूपये का माल भी बरामद किया है. इलाहाबाद पुलिस के अफसरों के मुताबिक़ मास्टर माइंड हसन चिकना व उसके साथियों की तलाश में कई टीमें झारखंड - बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश व यूपी के अलग अलग हिस्सों में छापेमारी कर रही हैं.
इलाहाबाद के एसएसपी नितिन तिवारी का दावा है कि चोरी किये गए सत्रह लाकरों में से उसे ग्यारह के डिटेल्स मिल चुके हैं. इन ग्यारह लॉकर्स से तीन करोड़ रूपये से ज़्यादा की ज्वेलरी व पचास लाख रूपये कैश गायब होने की जानकारी मिली है.
सपना चौधरी, राखी सावंत और अर्शी खान ने लगाए ठुमके तो झूम उठा बनारस
गौरतलब है कि इलाहाबाद के पाश इलाके सिविल लाइंस स्थित यूको बैंक की मुख्य ब्रांच में उनतीस अप्रैल की रात को तीन नकाबपोश बदमाश पीछे खिड़की तोड़कर गैस कटर व दूसरे हथियारों के अंदर दाखिल हुए. बैंक में घुसते ही इन्होने सीसीटीवी और स्मॉग अलार्म का कनेक्शन काट दिया था. चोर तकरीबन पांच घंटे तक बैंक में थे.
इस दौरान उन्होंने सत्रह लॉकरों के ताले तोड़कर उनमे रखे तकरीबन सात करोड़ की ज्वेलरी कैश व अन्य सामान चोरी कर लिए. बदमाशों ने बैंक के करेंसी चेस्ट को भी गैस कटर से काटने की कोशिश की, लेकिन कैश बॉक्स तोड़ पाने में वह नाकाम रहे थे. बैंक को इस चोरी का पता मंगलवार एक मई को चला जब तीन दिनों की छुट्टी के बाद ब्रांच खुली थी. पुलिस ने शक के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.