सुल्तानपुर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बजेठी नहर पुल के पास क्राइम ब्रांच की गैर जनपद के हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. क्राइम ब्रांच और देहात कोतवाली पुलिस ने पहले बदमाश को घेरकर पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान बदमाश ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में प्रतापगढ़ जिले का इनामिया बदमाश दिनेश प्रताप सिंह गोली लगने से घायल हो गया.
पुलिस और बदमाश के बीच हुई इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही बालेन्द्र यादव भी घायल हुआ है. देहात पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है. घायल इनामिया बदमाश दिनेश प्रताप सिंह कई मामलों में वांछित था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक दिनेश प्रताप सिंह पर पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस बदमाश के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रही है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस और बाइक भी बरामद की है. बजेठी नहर पुल के पास हुई मुठभेड़ के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.