नई दिल्ली: कोरोना संकट के मद्देनजर देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन है. आज इस लॉकडाउन का दूसरा दिन है. लोगों से केंद्र और राज्य सरकारें ये अपील कर रही हैं कि बिना जरूरत घरों से न निकलें. कुछ जगहों पर जब लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं वहां पुलिस लोगों को समझाती नजर आई तो कुछ जगह पर पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज भी किया. इस बीच यूपी से एक वीडियो सामने आया है जो पुलिस की बदसलूकी को दिखा रही है.


ये वीडियो 25 मार्च यूपी के बदायूं का जिले का है. लॉकडाउन का पालन न करने वालों से पुलिस ने बदसलूकी की और लोगों को रेंग कर जाने की सजा दी. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग पीठ पर बैग रखकर रेंगते हुए आगे जा रहे हैं. पीछे एक पुलिसकर्मी हाथों में डंडे लिए हुए है.





इस वीडियो के सामने आने के बाद बदायूं जिले के एसएसपी ने इस बदसलूकी के लिए माफी मांगी है. बदायूं जिले के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा, ‘’जिले का पुलिस प्रमुख होने के नाते, मुझे खेद है और इसके लिए माफी चाहता हूं. जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ जांच की जा रही है.’’