एक्सप्लोरर
Advertisement
गोरखपुर : 41 हज़ार सिपाहियों की भर्ती परीक्षा शुरू, पेपर सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश
रविवार की रात को गोरखपुर से तीन लोग पकड़े गए. जिनमें एक सॉल्वर और एक परीक्षा देने वाला उम्मीदवार था. जबकि तीसरा व्यक्ति अनिल गिरी है. जो इस गैंग का सरगना था.
लखनऊ: यूपी में आज से 41 हज़ार सिपाहियों की भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए जांच एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. ख़ुद डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने इसके लिए कई दौर की मीटिंग की. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले एसटीएफ़ ने नटवर लालों को धर दबोचा.
रविवार की रात को गोरखपुर से तीन लोग पकड़े गए. जिनमें एक सॉल्वर और एक परीक्षा देने वाला उम्मीदवार था. जबकि तीसरा व्यक्ति अनिल गिरी है. जो इस गैंग का सरगना था. पकड़े गए लोगों के पास से 4 लाख रुपए, दर्जनों आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
परीक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर पहली बार अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक हाजिरी और बारकोड व्यवस्था लागू की गई है. अभ्यर्थी अपने साथ जूता, टोपी, गैजेट किसी भी तरह की चींजे नहीं ले जा पाएंगे. टीओआई के मुताबिक परीक्षा के लिए 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. एक कमरे में 24 अभ्यार्थी बैठेंगे.निगरानी करने वाले दल में एक एसएचओ रैंक का ऑफिसर, दो सब इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल होगी.परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस फोर्स होगी जिसमें दो सबइंस्पेक्टर और 10 कॉस्टेबल तैनात होंगे.On the directions of @dgpup , STF UP has apprehended 3 persons in Gorakhpur in relation to cheating in UPP Constable recruitment exam. Around 4 lacs and ID cards of a dozen candidates have been recovered from them. Raids on for arresting more people related to the gang. pic.twitter.com/XVSMupNW5u
— UP POLICE (@Uppolice) June 17, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion