रविवार की रात को गोरखपुर से तीन लोग पकड़े गए. जिनमें एक सॉल्वर और एक परीक्षा देने वाला उम्मीदवार था. जबकि तीसरा व्यक्ति अनिल गिरी है. जो इस गैंग का सरगना था. पकड़े गए लोगों के पास से 4 लाख रुपए, दर्जनों आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
परीक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर पहली बार अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक हाजिरी और बारकोड व्यवस्था लागू की गई है. अभ्यर्थी अपने साथ जूता, टोपी, गैजेट किसी भी तरह की चींजे नहीं ले जा पाएंगे.
टीओआई के मुताबिक परीक्षा के लिए 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. एक कमरे में 24 अभ्यार्थी बैठेंगे.निगरानी करने वाले दल में एक एसएचओ रैंक का ऑफिसर, दो सब इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल होगी.परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस फोर्स होगी जिसमें दो सबइंस्पेक्टर और 10 कॉस्टेबल तैनात होंगे.