कोलकाता: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रैली करने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मुकुल रॉय और जय प्रकाश मजूमदार को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के मुताबिक रैली का आयोजन बिना अनुमति लिए किया जा रहा था, लेकिन बीजेपी का दावा है कि उन्होंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी.


पुलिस हिरासत में लिए जाने के दौरान विजयवर्गीय ने कहा, "ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में निरंकुश शासन शुरू कर दिया है, लेकिन बीजेपी को डराया नहीं जा सकता है."


विजयवर्गीय ने आगे कहा, "हम सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे थे, जिसे पूरे देश से अपार समर्थन मिला है, लेकिन ममता बनर्जी की पुलिस हमें एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से रैली नहीं निकालने दे रही है. हम हिरासत में लिए जाने का विरोध नहीं करेंगे क्योंकि हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने में विश्वास करते हैं."


वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो कैलाश विजयवर्गीय समेत दो नेताओं को अन्य समर्थकों के साथ बिना अनुमति जुलूस निकालने के लिए हिरासत में लिया गया है. हालांकि बीजेपी का दावा है कि उन्होंने पुलिस को पहले से रैली की सूचना दी थी.


ये भी पढ़ें


प्रियंका गांधी ने पूछा- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ किस आधार पर लगाया गया PSA

महाराष्ट्रः कॉलेज में महात्मा गांधी के उपर था कार्यक्रम, तुषार गांधी को न्योता देकर लिया वापस