प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है. पैर में गोली लगने से ज़ख़्मी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ज़ख़्मी बदमाश के साथ ही पुलिस ने उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ की यह वारदात प्रयागराज के नैनी इलाके में हुई. पुलिस को खबर मिली कि मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाला एक गिरोह किसी नए वारदात को अंजाम देने जा रहा है.


पुलिस ने घेरेबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक गोली, चोर गिरोह के सरगना प्रकाश सिंह के दाहिने पैर में लगी. पुलिस ने प्रकाश समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने बदमाशों के पास से दस लाख रूपये कीमत की चोरी की बैटरियां, तीन तमंचे, आठ कारतूस और आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किये हैं. एसएसपी अतुल शर्मा के मुताबिक़ यह गिरोह पिछले कई सालों से मोबाइल टावरों से बैटरियां चुराकर उन्हें बाजार में बेचता था.


गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ का फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाने वाले पर केस


अजीत सिंह मुजफ्फरनगर से, जयंत चौधरी बागपत से और नरेंद्र सिंह मथुरा से लड़ेंगे


पीएम मोदी वाराणसी और राजनाथ सिंह लखनऊ से लड़ेंगे चुनाव, देखें बीजेपी की संभावित लिस्ट


बीजेपी 70 साल की रट लगाना बंद करे, हर बात की एक्सपायरी डेट होती है- प्रियंका गांधी


कांग्रेस ने यूपी को बीमारू राज्य बना दिया था, सपा-बसपा के शासनकाल में अराजकता थी, अब सुधरे हालात- योगी