कानपुर: जनपद कानपुर देहात और कानपुर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में पूर्व दस्यु सुन्दरी सीमा परिहार का भांजा छोटे राजा मुख्य अभियुक्त है. बीते सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने छोटे राजा के दो साथियों विवेक सिंह व शैलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं दस्यु सुन्दरी के भांजे की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम मध्य प्रदेश, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.


पूर्व दस्यु सुन्दरी सीमा परिहार का भांजा छोटे राजा और उसके दो साथी विवेक सिंह, शैलेन्द्र सिंह नकली शराब बनाने वाले जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह और उसके भाई विनय सिंह को केमिकल की सप्लाई करते थे. इस केमिकल में मेथेनाल मिलाकर नकली शराब तैयार की जाती थी.


एक बार फिर यूपी में भयानक आंधी-तूफान का कहर, हुई नौ लोगों की मौत


नीरज और उसके गुर्गे आस-पास के सरकारी देशी ठेकों में सेटिंग करते थे और नकली शराब की बोतल कम दामों में वहां पंहुचा दी जाती थी. इसके बाद सेल्समैन इस नकली शराब को बेचते थे और बड़ा मुनाफा कमाते थे.


नीरज और विनय के सामने आवाज उठाने की हिम्मत कभी किसी ने नहीं की. खुलेआम इनकी शराब की भट्टियां सुलगती रहती थीं. पूर्व सपा विधायक राम स्वरुप के परिवार से होने के कारण प्रशासन में भी इन लोगों की अच्छी पैठ थी.


बीम खिसकती रही, इंजीनियर बेखबर रहे और 18 लोगों की जान चली गई


बीते दिनों कानपुर देहात के मडोली गांव और कानपुर शहर के सचेंडी में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत के बाद शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस गया. इस मामले में पुलिस अभी तक 11 लोगों को जेल भेज चुकी है.


पूर्व दस्यू सुन्दरी के भांजे का नाम आने से इसमें नया मोड़ आ गया है. दरअसल छोटे राजा नकली शराब में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की सप्लाई करता था. यह केमिकल वह ग्वालियर, गाजियाबाद और हरियाणा से लाकर नकली शराब बनाने वालों को सप्लाई करता था.


PICS: आगरा में लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहा है विश्व हिंदू परिषद


इस संम्बंध में जब पूर्व दस्यु सुन्दरी सीमा परिहार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि मेरा भांजा केमिकल सप्लाई का काम करता है. उन्होंने कहा कि वह मेरा रिश्तेदार है तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उसके इस काम में शामिल हूं.


सीमा ने कहा कि पुलिस और एसटीएफ उसे परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा," देर रात मेरे घर पर छापे मारी की गई. मेरे भाई राम वीर को भी पकड़ ले गए थे लेकिन जब उन्हें कोई प्रूफ नहीं मिला तो उसे छोड़ दिया. मैं अपना जीवन शांतिपूर्ण ढंग से व्यतीत कर रही हूं इसके बाद भी पुलिस मुझे जीने नहीं दे रही है."


..कल कहेंगे बारिश और ठंड से काम नहीं कर रही हैं ईवीएम: अखिलेश यादव


सीओ स्वरुप नगर अभय नारायण ने कहा,"हमारी टीम छोटे राजा की तलाश में भिंड, ग्वालियर में छापेमारी कर रही है. उसकी भी जल्द गिरफ़्तारी की जाएगी. उसके दो साथी विवेक, शैलेन्द्र को पकड़ा गया है. यह ढक्कन, खाली शीशी, रैपर और होलोग्राम की सप्लाई का काम करते थे."