एएसपी राजेश साहनी खुदकुशी केस में 24 घंटे बाद भी खाली हैं पुलिस के हाथ
यूपी एटीएस मुख्यालय में तैनात एएसपी राजेश साहनी की मौत का रहस्य बना हुआ है. मंगलवार को उन्होंने रिवॉल्वर से गोली मार कर खुदकुशी कर ली थी.
लखनऊ: यूपी एटीएस मुख्यालय में तैनात एएसपी राजेश साहनी की मौत का रहस्य बना हुआ है. मंगलवार को उन्होंने रिवॉल्वर से गोली मार कर खुदकुशी कर ली थी. उन्हें जानने वाले लोगों के मुताबिक उनके जीवन में ऐसा कुछ नहीं था कि उन्हें आत्महत्या करनी पड़े. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा.
राजेश की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं लेकिन सवालों के जवाब मिल नहीं रहे हैं. यूपी पुलिस भी अभी तक राकेश की मौत की मिस्ट्री सुलझा नहीं पाई है. एडीजी आनंद कुमार ने कहा,"पूरा पुलिस परिवार इस बात से दुखी है. जैसे ही कोई अपडेट होगा मीडिया को बताया जाएगा."
ATS के एएसपी राजेश साहनी ने सर्विस रिवॉल्वर से ऑफिस में खुद को मारी गोली
मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे उन्होंने अपने ड्राइवर से पिस्टल मंगाई और खुद को गोली मार ली. एटीएस सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से वे गहरे तनाव में दिखाई दे रहे थे. उन्होंने 10 दिन की छुट्टी भी ली थी. उन्हें अपनी बेटी का एडमिशन कराना था. बादजूद इसके वे ऑफिस पहुंचे थे.
एटीएस से जुड़े लोगों ने बताया कि वे काफी अहम केस हैंडल कर रहे थे और साथ ही ऑफिस के काम को लेकर भी वह तनाव में थे. 24 घंटे से अधिक का वक्त गुजर गया है लेकिन पुलिस इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं जुटा पाई है.
मंगेतर से वीडियो चैट करते हुए BHU की छात्रा ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान मौत