यूपी: प्रयागराज में चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली, अब एसटीएफ भी करेगी जांच
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. पुलिस ने इस मामले में अब एसटीएफ की मदद लेने का फैसला किया है.
प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों को उनके ही घर में बेरहमी से कत्ल किए जाने के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. पुलिस न तो अभी किसी को गिरफ्तार कर सकी है और न ही यह पता लगा सकी है कि एक ही परिवार के चार लोगों का कत्ल किसने और क्यों किया. चार दिन बीतने के बाद भी नाकाम रही पुलिस ने इस मामले में अब एसटीएफ की मदद लेने का फैसला किया है. इस मामले में आगे की जांच अब पुलिस और एसटीएफ साथ मिलकर करेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले की गुत्थी को और उलझा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. घर में रखी आलमारी और बक्सों के तमाम सामान भी सुरक्षित पाए गए हैं. ऐसे में लूट या फिर दुष्कर्म के बाद हत्या की थ्योरी फेल हो गई है.
गौरतलब है कि प्रयागराज के होलागढ़ इलाके के देवापुर गांव में 3 जुलाई की सुबह एक ही परिवार के चार लोगों की उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी. परिवार की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. मौत के घाट उतारे गए लोगों में घर पर ही क्लीनिक चलाने वाले विमलेश पांडेय, बेटे प्रिंस, दो बेटियों सृष्टि और श्रेया को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया था. विमलेश की पत्नी रचना पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हुई थीं उन्हें अब भी वेंटिलेटर पर रखा गया है. विमलेश और उनके परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उनके भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराई थी. वारदात के बाद घर में रखे सामान बिखरे पड़े थे.
हत्याकांड मामले में पुलिस ने कई एंगल पर छानबीन की. पहले यह आशंका जताई गई कि यह वारदात लूट या दुष्कर्म की वजह से अंजाम दी गई. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घर की तलाशी के बाद यह दोनों थ्योरी फेल हो गई हैं. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है. चार दिन में पुलिस सिर्फ हवा में ही हाथ पैर मार सकी है. अब देखना यह होगा कि एसटीएफ इस मामले में कुछ कर पाती है या नहीं. अगर एसटीएफ भी पुलिस के ढर्रे पर काम करेगी तो एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का राज आगे भी राज ही साबित होगा और रहस्य से पर्दा नहीं हट सकेगा.
यह भी पढ़ें: