लखनऊ: यूपी में पुलिस इंस्पेक्टरों को अब थानेदार बनने के लिए परीक्षा देनी पड़ेगी. इंटरव्यू भी पास करना होगा. इसकी शुरूआत लखनऊ से हुई है. थानेदारों की तैनाती अब पसंद-नापसंद के बदले मेरिट से करने की तैयारी है. ये आयडिया लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार का है. इसे यूपी के बाक़ी जिलों में भी धीरे धीरे लागू किया जाएगा.


लखनऊ से हुई है इसकी शुरुआत
लखनऊ में इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफ़सरों की लिखित परीक्षा हुई. जिसमें क़ानून से लेकर जनरल नॉलेज के सवाल पूछे गए. आईपीसी की धारा से भी जुड़े कुछ प्रश्न थे. लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी हुए. इसमें उस तरह के सवाल हुए जिससे पुलिस अफ़सरों को कभी भी जूझना पड़ सकता है.


देखा जाएगा अब तक का रिकॉर्ड
एक इंस्पेक्टर से पूछा गया “ अगर दो सम्प्रदाय के लोग किसी जुलूस के बहाने आमने सामने हो जाएं तो क्या करना चाहिए”. ऐसे सवालों के जवाब से इस बात की परख की जाती है कि इंस्पेक्टर की समझदारी कैसी है ? इसके साथ ही थानेदार तैनात किए जाने वालों अब तक का रिकार्ड भी देखा जाता है. लखनऊ में 43 पुलिस थाने हैं. अब पुलिस इंस्पेक्टरों को ऐसी परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर ही थानेदार बनाया जाएगा.