लखनऊ: 'भारत बचाने' निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लखनऊ में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. मोदी और योगी सरकार के खिलाफ गांधी भवन में यूथ कांग्रेस की बैठक थी. राज्य भर से नौजवान कार्यकर्ता पहुंचे थे.


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत कई बड़े नेता मंच पर थे. भाषण ख़त्म होने के बाद कार्यकर्ता गांधी भवन से बाहर आये. सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गयी. कुछ लोग सड़क पर ही टायर जलाने लगे.



मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने रोका, लेकिन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं माने. दोनों तरफ से धक्का मुक्की शुरू हो गयी. कांग्रेस समर्थक सड़क से हटने को राजी नहीं हुए तो पुलिस वालों ने लाठी चार्ज कर दिया.


दलित महिला ने खाया आम तो दबंग ने पीट-पीट कर मार डाला, आराम से हो गया फरार


पुलिस वालों ने दौड़ा दौड़ा कर कांग्रेस के लोगों को पीटा. दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई. लाठीचार्ज में कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू समेत कई पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए. कुछ को बलरामपुर अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा.



राज बब्बर ने हॉस्पिटल जा कर घायलों का हालचाल लिया. लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा,"इन लोगों ने गांधी भवन में कार्यक्रम करने की परमीशन ली थी, लेकिन इन लोगों ने सड़क बंद कर दिया, पत्थर फेंकने लगे. इन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा."


देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात, बीजेपी आरक्षण खत्म करने की फिराक में: मायावती


आज के दिन ही 42 साल पहले देश में इमरजेंसी लगी थी. बीजेपी के काला दिवस के जवाब में कांग्रेस ने 'भारत बचाओ' कार्यक्रम आयोजित किया था. केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के खिलाफ सबने चर्चा की.


इसी बैठक में केशव दत्त यादव को सम्मानित किया गया. हाल में ही उन्हें यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. वे यूपी के देवरिया ज़िले के ही रहने वाले हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता ज़ीशान हैदर ने योगी सरकार पर लोकतांत्रिक प्रदर्शन को दबाने का आरोप लगाया.


उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर के लिए क्लिक करें